
खानाकुल। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने मंगलवार को लोकसभा चुनावों के समय पर सवाल खड़े किए और दावा किया कि भाजपा के इशारे पर मतदान प्रक्रिया को तीन महीने तक खींचा गया।
हुगली जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा कि देश के इतिहास में चुनाव कभी इतने लंबे समय तक नहीं हुए।
उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारा दुर्भाग्य है कि लोकसभा चुनाव काफी गर्मी के मौसम में हो रहा है। अब काफी गर्मी हो गई है। गर्मी से लड़ते हुए लोगों को मतदान करना होगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘पिछले वर्ष हमने (पश्चिम बंगाल सरकार) पंचायत चुनाव मार्च तक खत्म कर लिए थे। लेकिन उन्होंने आम चुनावों को मई तक खींचा है।’’
उन्होंने दावा किया कि आम चुनावों की योजना इस तरह बनाई गई कि भाजपा नेताओं के उपयुक्त हो।
जानिए भीड़ की वजह से लाइन तोड़कर वोट डालने गए एक्टर अजीत, भड़की महिलाएं…
उन्होंने कहा, ‘‘चुनाव सात चरणों में हो रहे हैं। इसका कार्यकम इस तरह से बनाया गया है कि भाजपा नेता चुनाव प्रचार के लिए एक राज्य से दूसरे राज्य जा सकते हैं।’’