
नई दिल्ली. भारत में कोरोना महामारी के संक्रमण का आतंक जारी है। जहां एक तरफ देश में कोरोना संक्रमितों का आकड़ा 1.82 हज़ार के पार पहुंच चुका है, वहीं दूसरी ओर इस कोरोना काल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता से रूबरू हुए। प्रधानमंत्री मोदी ‘मन की बात’ कार्यक्रम के ज़रिए जनता से रूबरू हुए। जिसमें प्रधानमंत्री ने कोरोना से निपटने के लिए किए गए प्रयासों की चर्चा की और आने वाले समय में और भी गंभीरता के साथ सतर्कता बरतने को जरूरी बताया।
इसके साथ ही पीएम ने योग की महत्वता पर ज़ोर दिया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का ज़िक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना संकट के दौरान भी यह देखा जा रहा है कि हॉलीवुड से हरिद्वार तक, घर में रहते हुए लोग योग पर बहुत ही गंभीरता से ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि योग जैसे-जैसे लोगों के जीवन से जुड़ रहा है, लोगों में अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता भी लगातार बढ़ रही है।