मनवीर गुर्जर ने देश को दिया धोखा, बिग बॉस वापस लेंगे अपना टाइटल !

मनवीर गुर्जरनई दिल्ली। मनवीर गुर्जर ने बिग बॉस का टाइटल तो जीत लिया लेकिन जनता को धोखा देकर। जी हां, मनवीर ने अपनी शादी और बच्चे की बात को हमेशा छिपाकर रखा। शो में उनको दूसरी लड़कियों के साथ रिश्ते बनाते हुए भी देखा गया। इतना कुछ हो जाने के बाद भी मनवीर ने कभी भी अपनी शादि के बारे में कुछ नहीं बताया। बताया जा रहा है कि अगर मनवीर की शादी की बात सच निकली तो बिग बॉस अपना खिताब भी मनवीर से वापस ले सकते हैं।

उनकी शादी की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिसके बाद उनके सभी फैंस सच जानना चाहते हैं। इस पूरे मामले पर आखिरकार मनवीर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने स्वीकार किया है कि वो शादीशुदा हैं। हाल में दिए इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि क्यों उन्होंने अपनी पत्नी और बेटी के बारे में बिग बॉस के घर के अंदर बात नहीं की तो उन्होंने कहा- उसकी जरुरत ही नहीं पड़ी यार, जरूरी थोड़ी होता है की हर टैग बताना पड़े, लो सब चलता है।

बता दें कि जब मनवीर शो में जा रहे थे तो पहले एपिसोड में जब बिग बॉस के होस्ट सलमान ने उनसे पूछा कि क्या वो शादीशुदा हैं तो उन्होंने कहा था कि वो अपनी शादी के दिन घर से भाग गए थे। और इस बात की वजह से उनके परिवार वाले उनसे नाराज हैं।

इसके बाद मनवीर ने कहा- 105 दिन में ना वहां, अंदर पहले दिल घुसते ही बुद्धि एकदम भ्रष्ट, बंध जाता है, ना तो गाने याद रहेंगे, ना नंबर याद रहेंगे, ना किसी का नाम याद रहेगा, जो भाई आपके सामने है वो याद रहेगा। 14 आदमियों के साथ हो आप अंदर, जिन्हें आप जानते नहीं हो, ठीक है, उनके साथ जिंदगी जीना, घरवालों को भूल के जीना पड़ता है, तो वो मैं जी के आया हूं, अब याद करुंगा ना आके यहां। लेकिन फिर क्यों एक इंटरव्यू में मनवीर की भाभी ने कहा था कि उन्हें घरेलू बहू चाहिए। इतना ही नहीं उनकी मां ने शादी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि कि उनका बेटा शादीशुदा नहीं है।

 

 

LIVE TV