
Report:- Amit Bhargava/Mathura
मथुरा के विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बाँके बिहारी मंदिर में आज जन्माष्टमी मनाई जा रही है, प्रेम मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव की धूम है। इसकी तैयारी मंदिर प्रबंधन द्वारा पूरी कर ली गई हैं।
ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर आज 12 बजे वह भगवान कृष्ण का महाभिषेक करेंगे। इसके पश्चात रात्रि 1:45 बजे मंदिर के जगमोहन में चांदी के पालने में जन-जन के आराध्य अपने भक्तों को दर्शन देंगे।
जन्मष्टमी को मनाने को लेकर पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह कमर कस ली है.पुलिस के अधिकारियो ने अपने अधीनस्थों के साथ रमणरेती मार्ग स्थित फोगला आश्रम में बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवती को जिंदा जलाया, ईलाज के दौरान मौत
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि श्रद्धालुओ की भीड़ को देखते हुए यातायात व्यवस्था एवं सुरक्षा की दृष्टि से वृंदावन को तीन जोन और 16 सेक्टरों में विभाजित किया गया है।
यहां मुख्यमंत्री के आगमन की विशेष तैयारियां की जा रही। खुफिया विभाग को सतर्क किया गया है।