
रिपोर्ट – कपिल सिंह
बुलंदशहर: यूपी के बुलंदशहर पुलिस ने लोकसभा चुनावों में मतदाताओं को बाटे जाने के लिए हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही 52 लाख रुपए की अंग्रेजी शराब पकड़ी है।
शराब के साथ दो अंतर्राज्यीय शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है । शराब तस्कर डंपर में बल्लियों के नीचे छुपाकर बुलंदशहर लाए थे, लेकिन चुनाव में मतदाताओं को रिझाने के लिए शराब बांटी जाती उससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गयी|
लुधियाना के रहने वाले नरेंद्र सिंह व चमकौर सिंह, जिन पर हरियाणा से अंग्रेजी शराब की 578 पेटियों को तस्करी कर बुलंदशहर में लाने का आरोप है ।
चेकिंग अभियान में पकड़ा गया तस्कर, भारी मात्र में चरस, अफीम बरामद
दरअसल पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि एक डम्फर में अंग्रेजी शराब चुनाव में बांटने के लिए छुपा कर लाई जा रही है| बस फिर क्या था, बुलंदशहर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने हाईवे की नाकाबंदी कर शिकारपुर मार्ग पर डंपर को पकड़ लिया और जैसे ही उसे चेक किया तो तस्करी की शराब भारी मात्रा में बरामद हुई। पुलिस की मानें तो तस्करी की शराब की कीमत लगभग 52 लाख रुपये है ।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी स्वीकार कर रहा है कि वह हरियाणा से तस्करी कर शराब चुनाव में बांटने के लिए ला रहे थे ।
पुलिस अब आरोपियों से इनके साथियों के नाम और पते पता लगाने में जुटी है और यह भी पता लगाने में जुटी है कि बरामद शराब क्या पार्टी के प्रत्याशी ने मंगाई थी ।