‘मणिकर्णिका’ का नया पोस्टर हुआ रिलीज, इस दिन रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर

मुंबई. अभिनेत्री कंगना राणावत की मोस्ट अवेटेड फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी बहुत जल्द रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के अब तक कई पोस्टर रिलीज हो चुके है। इसके बाद अब इस फिल्म का एक और पोस्टर सामने आया है। इस पोस्टर के सामने आने के साथ ही मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी का ट्रेलर रिलीज होने की तारीख का भी ऐलान हुआ है।

कंगना राणावत

फिल्म का ट्रेलर 18 दिसंबर 2018 को रिलीज किया जाएगा। इस ट्रेलर रिलीज के दौरान एक भव्य इवेंट का भी आयोजन करने के बात भी सामने आ रही है। इस इवेंट में कंगना राणावत के अलावा फिल्म की बाकी टीम भी मौजूद रहेंगी।

आपको यह भी बता दें, फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना राणावत रानी लक्ष्मीबाई के किरदार में है। साथ ही वो सह-निर्देशक भी है।

मिली जानकारी के मुताबिक, यह फिल्म दर्शकों के लिए बड़े पैमाने पर बनाई गई है। इस फिल्म में रानी के संघर्ष के साथ, उनका सहसा और रानी लक्ष्मी बाई की असाधारण यात्रा को फ़िल्मी पर्दे पर दिखाया जाएगा। जी स्टूडियो इस फिल्म को तमिल और तेलुगू में भी रिलीज करेंगा। पिछले दिनों कंगना राणावत ने दिए इंटरव्यू में कहा था- ‘मैं फिल्म के ट्रेलर लॉन्च को लेकर काफी उत्साहित है। एक भव्य शादी समारोह की तरह हम भी इस इवेंट की तैयारी कर रहे हैं।

वाड्रा ने पीएम मोदी पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- मेरे खिलाफ लगे सारे आरोप झूठे

कंगना राणावत की यह फिल्म 25 जनवरी 2019 को ही रिलीज की जाएगी। इसी दिन बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 भी रिलीज होने वाली थी। लेकिन यह भी 25 जनवरी को रिलीज होगी या नहीं इसको लेकर अभी भी पक्की खबर सामने नहीं आई है। खैर, फिल्म का टीजर कुछ दिनों पहले ही रिलीज किया गया। टीजर में कंगना राणावत झांसी के किरदार में शानदार घुड़सवारी करते हुए दिखी थी। साथ ही इसमें रानी लक्ष्मीबाई की वीरगाथा का वर्णन दिखाया गया था। बता दें, ‘मणिकर्णिका’ का निर्देशन डायरेक्टर कृष जगारला मुंडी ने किया है।

LIVE TV