गोरखपुर में बाबा भीम साहब अंबेडकर की मूर्ति पर एक बार फिर किया गया प्रहार, सड़क जाम

गोरखपुर:  गोरखपुर के आदर्श नगर पंचायत कस्बा संग्रामपुर उनवल में अंबेडकर मूर्ति पर अराजकतत्वों द्वारा कालिख पोत दी। इससे नाराज स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया। घटना शुक्रवार की तड़के सुबह की है।

भीम साहब अंबेडकर

ये है पूरा मामला…
खजनी थाना के उनवल चौकी अंतर्गत टेकवार चौराहे पर अंबेडकर मूर्ति लगी हुई है। गुरुवार रात अराजक तत्वो द्वारा मूर्ति पर काला पेंट पोत दिया गया। सुबह जब ग्रामीणों ने देखा तो वे आक्रोशित हो गए और सड़क जाम कर दिया।

श्रीलंका में अब पाकिस्तानी शरणार्थियों पर हो रहा है हमला, भागने को हुए मजबूर

आपको बता दें इसके पूर्व भी बाबा भीम साहब अंबेडकर की मूर्ति कि अंगुली तोड़ी गई थी। बीती रात अराजक तत्वों द्वारा पूरे मूर्ति पर काला पेंट को दिया गया है, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है और पूरी तरह खजनी बांसगांव की मुख्य सड़क को जाम कर दिया है। ग्रामीणों की मांग है कि बाबा भीम साहब अंबेडकर की मूर्ति को बदला जाए।

खजनी पुलिस सीसी फुटेज देख रही है, जिसमें 2 लड़के संदिग्ध दिखाई दे रहे हैं।

LIVE TV