भारत समेत कई देशों में एक साथ ठप हुआ ट्विटर और ट्वीटडेक, फिलहाल हुई सेवाएं शुरू
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर और ट्वीटडेक एक साथ ठप पड़ गए हैं। भारत समेत दुनिया के कई देशों में ट्विटर डाउन हुआ है। डाउनडिटेक्टर के अनुसार शुक्रवार की शाम से ही ट्विटर में लोगों को दिक्कतें आ रही थी।
डाउनडिटेक्टर के अनुसार 74 फीसदी यूजर्स ने वेबसाइट को लेकर शिकायत की है। जबकि 13 फीसदी लोगों को सर्वर कनेक्शन की दिक्कत हो रही है। इसी के साथ 13 फीसदी यूजर्स ट्विटर ऐप इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। मोबाईल ऐप के यूजर्स की न ही प्रोफाइल खुल रही है और न ही यूजर्स फीड देख पा रहे हैं। यही हालात ट्विटर वेब और ट्वीटडेक की भी है। ट्वीटडेक के साथ Sorry, something went wrong. Please try again later का मैसेज यूजर्स को मिल रहा है।
वहीं भारतीय समयानुसार सुबह तकरीबन 9.50 मिनट पर ट्वीटर और ट्वीटडेक की सेवाओं को बहाल कर दिया गया है।