भारत-पाकिस्तान सीमा पर महसूस किए गए भूकंप के झटके
श्रीनगर| कश्मीर घाटी में शनिवार को भारत-पाकिस्तान सीमा पर भूकंप के हलके झटके महसूस किए गए। हालांकि इससे जानमाल के नुकसान की फिलहाल कोई सूचना नहीं है।
वरिष्ठ मौसमविज्ञानी फारूक अहमद भट्ट ने कहा, “घाटी में शनिवार को दोपहर 1.34 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.2 थी।”
भारत-पाकिस्तान सीमा पर भूकंप
उन्होंने कहा, “भूकंप का केंद्र जम्मू एवं कश्मीर में भारत-पाकिस्तान सीमा के निकट जमीन के भीतर 10 किलोमीटर की गहराई में था।”
भट्ट ने कहा, “भूकंप का केंद्र 34.4 डिग्री उत्तरी अक्षांश तथा 73.08 डिग्री पूर्वी देशांतर पर दर्ज किया गया।”
भूकंप के लिहाज से कश्मीर बेहद संवेदनशील क्षेत्र में स्थित है।
अक्टूबर 2005 में कश्मीर में 7.9 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 40 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और कई मकान नष्ट हो गए थे।