भारत-पाकिस्तान आज कर सकते हैं पठानकोट हमले को लेकर बात
एजेंसी/ नई दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर वार्ता की संभावना बनी है। दरअसल दोनों देशों के विदेश सचिव एक दूसरे से आज मिलेंगे। जिसमें पठानकोट हमले समेत कई मसलों पर चर्चा की जाएगी। पाकिस्तान के विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी हार्ट आॅफ एशिया के तहत चीन और भारत के अधिकारियों से भेंट करेंगे। इस दौरान वे हार्ट आॅफ एशिया कार्यक्रम में भागीदारी करेंगे लेकिन इसके इतर वे भारत के विदेश सचिव जयशंकर के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे।
बैठक में द्विपक्षीय संबंधों के ही साथ वार्ता की समीक्षा भी की जाएगी। दरअसल दोनों ही देशों के विदेश सचिव प्रमुख तौर पर पठानकोट में होने वाले आतंकी हमले को लेकर चर्चा करेंगे। भारत मोस्ट वांटेड आतंकियों में से एक मसूद अजहर को लेकर चर्चा कर सकता है वहीं सीज फायर के उल्लंघन को लेकर भी भारत सवाल कर सकता है।
उल्लेखनीय है कि हार्ट आॅफ एशिया कार्यक्रम अमेरिका, चीन, रूस, अफगानिस्तान, ईरान, पाकिस्तान समेत कई देशों के बीच वार्ता होगी। जिसमें विभिन्न देशों के विदेश सचिव चर्चा करेंगे।