भारत की सबसे बड़ी कंपनी में आई भारी गिरावट , कंपनी चल रही घाटे पर…

भारत की सबसे बड़ी कंपनी Maruti Suzukiकी बिक्री में गिरावट आई हैं. वहीं जुलाई में बिक्री में करीब 34 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. जहां कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक जुलाई में मारुति सुजुकी की घरेलू बिक्री पिछले साल के 1,54,150 वाहनों की तुलना में 36.30 फीसदी गिरकर 98,210 यूनिट्स पर आ गई.

 

 

बतादें की इससे पहले मारुति सुजुकी ने पिछले साल जुलाई में 1,64,369 यूनिट्स की बिक्री की थी. बता दें कि हाल ही में मारुति सुजुकी ने चालू वित्त-वर्ष की पहली तिमाही के नतीजों का ऐलान किया था. 2019-20 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 27.3 फीसदी कम रहा.

 

महीने के पहले दिन कम हुई पेट्रोल की कीमत , जाने अपने शहर का रेट्स…

वहीं बीते जुलाई महीने में मारुति सुजुकी के मिनी कार लोगों को ज्‍यादा पसंद नहीं आए हैं. कंपनी के मुताबिक जुलाई में ऑल्टो और वैगनआर समेत मिनी कारों की बिक्री पिछले साल के 37,710 यूनिट्स की तुलना में 69.30 फीसदी गिरकर 11,577 यूनिट्स पर आ गई. स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर समेत कॉम्पैक्ट कैटेगरी के वाहनों की बिक्री भी पिछले साल की 74,373 यूनिट्स से 22.70 फीसदी गिरकर 57,512 यूनिट्स पर आ गई. इसी तरह विटारा ब्रेजा, एस क्रॉस और एर्टिगा समेत यूटिलिटी वाहनों की बिक्री भी 38.10 फीसदी गिरकर 15,178 यूनिट पर आ गई. इस दौरान कंपनी का निर्यात पिछले साल के 10,219 वाहनों से 9.40 फीसदी गिरकर 9,258 वाहनों पर आ गया.

दरअसल मारुति के अलावा बजाज ऑटो की कुल बिक्री जुलाई महीने में पांच फीसदी गिरकर 3,81,530 वाहनों पर आ गई है. कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि पिछले साल जुलाई में उसने 4,00,343 वाहनों की बिक्री की थी.

 

LIVE TV