भाजपा 16 अगस्त को मनाएगी अवंती बाई लोधी की जयंती

भाजपालखनऊ । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अवंती बाई लोधी की जयंती मनाने का फैसला किया है। इस संबंध में रविवार को पार्टी मुख्यालय पर वरिष्ठ भाजपा नेताओं की बैठक हुई। इसमें जयंती कार्यक्रम का पूरा खाका तैयार किया गया।   भाजपा रानी अवंती बाई लोधी जयंती कार्यक्रम प्रत्येक जिले में मनाएगी।

भाजपा 16  अगस्त को होगा जयंती कार्यक्रम

इसी क्रम में रविवार को अवंती बाई लोधी की जयंती कार्यक्रम के लिए लखनऊ महानगर तथा लखनऊ जिले के कार्यकतरओ की बैठक पार्टी मुख्यालय पर संपन्न हुई। प्रदेश महामंत्री अनुपमा जायसवाल, प्रदेश मंत्री अमरपाल मौर्य तथा मोर्चा प्रभारी अशोक तिवारी ने बैठक का नेतृत्व किया।

बैठक में तय किया गया कि 16 अगस्त को प्रात: 9 बजे जीपीओ तिराहे पर स्थापित रानी अवंती बाई लोधी की मूर्ति पर माल्यार्पण होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्टी के वरिष्ठ नेता लालजी टंडन तथा विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मपाल, पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत व उमाशंकर लोधी होंगे।

कार्यक्रम का संचालन शंकर सिंह लोधी करेंगे। कार्यक्रम में लखनऊ जिला व महानगर के नेता व कार्यकर्ता भाग लेंगे। माल्यार्पण के बाद पार्टी कार्यालय में प्रात: 10 बजे गोष्ठी तय की गई है।

बैठक में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा, गंगाचरण राजपूत, उमाशंकर लोधी, शंकर सिंह लोधी, पूर्व विधायक शंकर सिंह लोधी, कृष्ण लोधी शामिल हुए।

LIVE TV