भाजपा नेता के पुत्र ने खुलवाया जाम
मेरठ :परसो रात 2 बजे मुजफ्फरनगर से वापस आते समय एक ट्रक ड्राइवर ने दुसरे ट्रक में टक्कर मार दी और ट्रक को छोड़ कर भाग गया जिससे जाम लग गया ।उसी समय पूर्व विधायक व हस्तिनापुर विधानसभा छेत्र से भाजपा के भावी उम्मीदवार गोपाल काली के पुत्र अर्जून काली वहा से गूजर रहे थे उन्होंने खूद अपनी कार से उतरकर उस ट्रक को चलाकर व ट्रक को सड़क से हटाकर साइड में लगा कर जाम खुलवाया।एक ट्रक वाला तो फरार हो गया लेकिन दूसरे ट्रक चालक को गमभीर चोटे आयी