भाजपा के ‘रथ यात्रा’ मामले में एकल पीठ का आदेश रद्द
कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘रथ यात्रा’ रैली निकालने की योजना, जिसे पश्चिम बंगाल में ‘लोकतंत्र बचाओ रैली’ नाम दिया गया है, की राह में एक बार फिर अडं़गा लग गया है।
कलकत्ता उच्च न्यायालय की एक खंडपीठ ने शुक्रवार को एकल पीठ के उस फैसले को रद्द कर दिया, जिसमें कार्यक्रम को सशर्त अनुमति दे दी गई थी।
मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति देबाशीष करगुप्ता और न्यायमूर्ति शम्पा सरकार की पीठ ने इस मामले को एक निर्देश के साथ वापस एकल पीठ के पास भेज दिया कि राज्य की एजेंसियों द्वारा प्रदान की गई खुफिया जानकारी पर विचार किया जाए।
आस्ट्रेलिया ने व्हेल के शिकार की जापान की योजना का किया विरोध
राज्य की मुख्यंमत्री ममता बनर्जी ने एकल पीठ के आदेश के खिलाफ खंडपीठ में अपील की थी और
मामले की तत्काल सुनवाई की मांग की थी।