
राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने सोमवार (26 फरवरी) को विधानसभा में कहा कि INLDके हरियाणा प्रमुख नफे सिंह राठी की हत्या की सीबीआई जांच का आदेश दिया जाएगा।

पुलिस ने कहा कि रविवार (25 फरवरी) को झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में अज्ञात हमलावरों ने कथित तौर पर राठी की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना में राठी के एक सहयोगी की भी मौत हो गई. पूर्व विधायक को गर्दन, कमर और जांघ के पास समेत कई गोलियां लगीं।