बड़ी खबर; हरियाणा INLD प्रमुख नफे सिंह राठी की हत्या की होगी CBI जांच

राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने सोमवार (26 फरवरी) को विधानसभा में कहा कि INLDके हरियाणा प्रमुख नफे सिंह राठी की हत्या की सीबीआई जांच का आदेश दिया जाएगा।

पुलिस ने कहा कि रविवार (25 फरवरी) को झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में अज्ञात हमलावरों ने कथित तौर पर राठी की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना में राठी के एक सहयोगी की भी मौत हो गई. पूर्व विधायक को गर्दन, कमर और जांघ के पास समेत कई गोलियां लगीं।

LIVE TV