एंजेलिना ने कानूनी सलाह के लिए रखें दो नए वकील

ब्रैड पिटलॉस एंजेलिस| एक्ट्रेस एंजेलिना जोली ने ब्रैड पिट के साथ तलाक में मदद के लिए दो और वकीलों को नियुक्त किया है।

वेबसाइट ‘टीएमजेड डॉट कॉम’ के मुताबिक, जोली ने तलाक मामले में कानूनी सलाह एवं मदद के लिए दो वकीलों बर्ट फील्ड्स और पियर्स ओडॉनेल को नियुक्त किया है।

इससे पहले सेलिब्रिटी तलाक मामले की चर्चित वकील लॉरा वैसर भी जोली की मदद कर रही हैं।

यह भी पढ़ें; अब पाकिस्तान ने लिया बदला, लपेटे में आए अमिताभ बच्चन

एंजेलिना जोली ने अभिनेता ब्रैड पिट के साथ 2014 में शादी की थी।

ब्रैड पिट का बलिदान

बीते दिनों ब्रैड पिट ने फिल्मकार टेरेंस मैलिक की नई फिल्म ‘वॉएज ऑफ टाइम’ के प्रीमियर में रेड कार्पेट पर चलने का कार्यक्रम ‘पारिवारिक स्थिति’ का हवाला देते हुए रद्द कर दिया था।

यह भी पढ़ें; पॉप क्वीन ब्रिटनी को करना पड़ रहा मुश्किलों का सामना

पिट को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कैलिफोर्निया साइंस सेंटर में आयोजित फिल्म के प्रीमियर में शामिल होना था। लेकिन एंजेलिना जोली से होने वाले तलाक लेने के मद्देनजर उन्होंने प्रीमियर में नहीं शामिल होने का फैसला किया था।

LIVE TV