बॉलीवुड में डेब्यू से पहले केदारनाथ दर्शन करने पहुंची सैफ की बेटी सारा

बॉलीवुडमुंबई। बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं। वो बहुत जल्द फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। खबर है कि सारा फिल्मों में कदम रखने से पहले भगवान केदारनाथ के दर्शन के लिए गई थीं। हाल ही में सारा की डायरेक्टर अभिषेक कपूर के साथ एक तस्‍वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें दोनों केदारनाथ मंदिर के बाहर नजर आ रहे हैं।

सुशांत और सारा दोनों ने 22 किमी की परिक्रमा करके शुक्रवार की सुबह मंदिर की आरती में भी हिस्सा लिया। सारा, सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म ‘केदारनाथ’ में नजर आएंगी। पिछले दिनों ही सुशांत को सारा और अमृता सिंह के साथ देखा गया था।

पहले भी कई बार सारा और सुशांत को  साथ मुंबई के होटल और पार्टियों में साथ देखा जा चुका है। डायरेक्टर अभिषेक कपूर, सारा अली खान के साथ फिल्‍म ‘केदारनाथ’ की पूरी टीम भी उत्‍तराखंड पहुंची है। फिलहाल फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है।

LIVE TV