
टीवी शो बिग बॉस में सलमान खान की चहेती रही बॉलीवुड एक्ट्रेस एली अवराम का एक वीडियो खूब देखा जा रहा है. इस वीडियो में एली अवराम अमेरिका में हैं और इसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट किया है.
एली अवराम इन दिनों अमेरिका के लॉस एंजेलिस में हैं. एली अवराम इस वीडियो में शानदार अंदाज में स्केटबोर्ड पर हाथ आजमा रही हैं, और अपना स्टाइल दिखा रही हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस एली अवराम ने इस वीडियो के साथ बहुत ही दिलचस्प किस्सा भी बताया है.
https://www.instagram.com/p/BskxLJKFuFO/?utm_source=ig_embed
एली अवराम ने लिखा हैः ‘मैंने लॉस एंजेलिस में एक बच्चे से कहा कि क्या मैं उसका स्केटबोर्ड कुछ देर के लिए ले सकती हूं. यह देखना चाहती थी कि क्या अब भी मैं इसे चला सकती हूं. स्केटबोर्डिंग के दिनों को याद करते हुए.’
जानें क्यों चीन में किया जा रहा सूआरों का सफाया
एली अवराम इन दिनों अमेरिका में है और वहां से कई वीडियो-फोटो पोस्ट कर रही हैं. एली अवराम बिग बॉस-7 में सलमान खान का दिल जीत चुकी हैं. इस शो में एली अवराम सलमान खान की फेवरिट रही थीं, और उनका अंदाज काफी पसंद भी किया गया था. एली अवराम ‘फ्रॉड सैयां’ फिल्म में एक स्पेशल सॉन्ग में नजर आएंगी. एली अवराम ‘छैयां छैयां’ सॉन्ग पर गजब का डांस कर रही हैं. ‘फ्रॉड सैयां’ में अरशद वारसी लीड रोल में हैं और एली अवराम के डांस को काफी पसंद किया जा रहा है.