बेहद क्यूट है नेहा कक्कड़ का यह अंदाज़, इस सख्श के साथ मस्ती करती आईं नज़र
मुंबई. नेहा कक्कड़ ने अपनी कमाल की गायकी से लोगों को अपना दीवाना बना रखा है। नेहा की सिंगिंग का जादू सभी के दिलो-दिमाग पर चढ़ कर बोलता है। नेहा सोशल मीडिया के ज़रिए अपने फैंस से लगातार कनेक्टेड रहती हैं। हाल ही में नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है। नेहा कक्कड़ के इस वीडियो को फैंस काफ़ी पसंद भी कर रहे हैं।
वायरल हो रहे नेहा के इस वीडियो को फैंस काफ़ी पसंद भी कर रहे है। इस वीडियो में नेहा सोते हुए खर्राटे लेती नज़र आ रही हैं, जिसका टोनी कक्कड़ वीडियो बना लेते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि नेहा कक्कड़ सोते हुए खर्राटे ले रही थीं, तभी टोनी कक्कड़ उनका वीडियो बनाने लेते हैं। अचानक नेहा की आंख खुल जाती है और नेहा टोनी पर तकिया उठाकर फेंक देती हैं। वीडियो में चॉकलेट के लिए नेहा और टोनी लड़ते-झगड़ते हुए नज़र आ रहे हैं। इस वीडियो में भाई-बहन के प्यार को फैंस खूब सराह रहे हैं।