टूट सकता है प्रधानमंत्री मोदी की बुलेट ट्रेन का सपना

बुलेट ट्रेनमुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बुलेट ट्रेन का सपना टूट सकता है। मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलने वाली पहली बुलेट ट्रेन के सामने मुंबई का एक अरबपति इलाका आ गया है। महाराष्‍ट्र सरकार के लिए यह इलाका सोने की खान है। यहां से बुलेट ट्रेन गुजरी तो सरकार को दस हजार करोड़ का नुकसान होगा।

यह भी पढ़ें : ‘मोदी मुरीद’ लेडी ऑफिसर ने बताया, कांग्रेसी कैसे करें आत्महत्या

बुलेट ट्रेन बनाम बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स

मामला मुंबई बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स इलाके से जुड़ा है। 98 हजार करोड़ के बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का सर्वे करने आई जापानी टीम ने इसी जगह पर अंडरग्राउंड स्टेशन बनाने का फैसला लिया है। इसके लिए यहां 0.9 हेक्टेअर जमीन की जरूरत पड़ेगी।

अब मुश्किल यह है कि बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स कुल 28 हेक्टेअर में है। यह मुंबई का एक बड़ा फाइनेंशियल हब है। मुंबई मेट्रोपोलि‍टन रीजन डेवलेपमेंट अथॉरिटी के प्रमुख यूपीएस मदन के मुताबिक इतनी जमीन देना संभव नहीं है।

यह भी पढ़ें : इलेक्शन कमीशन लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने पर राजी!

मदन ने इंडियन एक्सप्रेस से बताया है, ‘यहां एक बार अंडरग्राउंड स्टेशन बन गया तो इसके ऊपर किसी और तरह का निर्माण नहीं हो सकता। इस तरह यह सिर्फ 0.9 हेक्टेअर जमीन का मामला नहीं है।’

इस बारे में राज्य सरकार भी चिंतित है। सरकार के मुताबिक इस फाइनेंशियल हब में अंडरग्राउंड स्टेशन बनाने पर भी उन्हें 10 हजार करोड़ का नुकसान होगा।

महाराष्‍ट्र सरकार का कहना है कि गुजरात में बुलेट ट्रेन के लिए जो जगह चुनी गई है, वहां इतनी कीमती नहीं। ऐसे में रेल मंत्रालय को मुंबई में भी जगह बदलने पर करना चाहिए। सरकार का कहना है कि रेलवे मुंबई के अलावा किसी और जगह पर अंडरग्राउंड स्टेशन बनाने के लिए आजाद है।

LIVE TV