
REPORT – कपिल सिंह/बुलंदशहर
यूपी के बुलन्दशहर में उस वक्त जमकर बवाल हुआ, जब PUBG GAME खेलने के दौरान दो यूवकों में हुई मामूली कहासुनी के बाद, दो पक्ष ना सिर्फ आमने-सामने आ गए, बल्कि दोनों पक्षों के बीच पुलिस चौकी के बिल्कुल ठीक सामने जमकर पथराव और फायरिंग हुई।
घटना सिकन्द्राबाद कोतवाली क्षेत्र की दादरी गेट चौकी के ठीक सामने की है, जहां दो पक्षों के बीच जमकर पथराव और फायरिंग हुई है।

बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के दो युवक एक टीम बनकर PUBG खेल रहे थे Online खेले जाने वाले इस खेल में दोनों युवकों के बीच PUBG के मंच पर ही कहासुनी हो गई, जिसके बाद पहले दोनों के बीच गाली गलौच हुई, और इसके बाद ये विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर बवाल हुआ।
बताया जा रहा है कि इस बवाल के दौरान आधा दर्जन से ज़्यादा राउंड फायरिंग हुई है, जबकि दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव भी हुआ।
बुलंदशहर में पुलिस से मुठभेड़ में 25000 का ईनामी बदमाश गिरफ्तार
इस बवाल के दौरान एक पक्ष का एक युवक घायल हुआ है। गनीमत ये रही कि लगातार हुई फायरिंग में किसी को गोली लगने की कोई ख़बर नहीं है।
वहीं बवाल की सूचना के बाद कई थाने की पुलिस फोर्स को मौके पर बुलाया गया, जबकि सीओ सिकन्द्राबाद ने खुद मौके पर पहुंचकर हालातों का जायज़ा लिया।
सीओ सिकन्द्राबाद दावा करते हैं की हालत अब पूरी तरह सामान्य हैं, और पुलिस अब आरोपियों की धरपकड़ के लिए ताबड़तोड़ दबिश दे रही हैं।
मगर जिस तरह सिकन्द्राबाद कोतवाली की दादरी गेट चौकी के बिल्कुल ठीक सामने पथराव और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया, वो कहीं न कहीं पुलिस के इक़बाल को खुली चुनौती है। खैर अब देखने वाली बात ये होगी कि पुलिस की ओर से आगे क्या कार्रवाही की जाती है?





