बुलंदशहर : लू लगने से अधेड़ की मौत

बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर में लू लगने से अधेड़ की मौत हो गई है। गुरुवार की शाम निसुरखा गांव के मुले सिंह (42) खेत से लौटे ही थे कि अचानक उन्हें सांस लेने में दिक्कत आई। घरवालेे उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मुले को मृत घोषित कर दिया।

प्रस्तुति : रवि गिरि

 

 

LIVE TV