बुलंदशहर : अमर सिंह कॉलेज में पैस लेकर हो रहा एडमिशन, केस दर्ज
बुलंदशहर। लखावटी स्थित अमर सिंह इंटर कॉलेज में छात्रों से प्रवेश के नाम पर वूसली की जा रही है। इस मामले में काॅलेज के प्रिंसिपल पीके शर्मा की तहरीर पर औरंगाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कर दी गई है।