“बीफ बैन पर बोलकर नौकरी नहीं खोना चाहता”-अरविंद सुब्रमण्यन

एजेंसी/cea-arvind-subramanian_landscape_1457494771सामाजिक विभाजन को विकास में बाधक बता चुके मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन ने बीफ बैन पर पूछे गए सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया।

अरविंद सुब्रमण्यन ने कहा कि इस पर बोलकर मैं अपनी नौकरी नहीं खोना चाहता।

मुंबई विश्वविद्यालय में छात्रों से संवाद के दौरान उन्होंने कहा कि आप जानते हैं कि यदि बीफ बैन पर कोई जवाब दूंगा तो मैं अपनी नौकरी खो दूंगा। हालांकि सवाल पूछने के लिए उन्होंने शुक्रिया कहा।

मोदी सरकार में मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन मुंबई विश्वविद्यालय में इकोनॉमिक्स के छात्रों के बीच थे।

उनसे बातचीत के दौरान ही पूछा गया कि अगर गोमांस पर प्रतिबंध लगा दिया जाए तो क्या किसानों की आय पर कुछ असर पड़ेगा या फिर ग्रामीण अर्थव्यवस्था इससे प्रभावित होगी।

इसी के जवाब में मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन ने टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर मैं बीफ बैन पर कोई जवाब दूंगा तो अपनी नौकरी खो दूंगा।

 
LIVE TV