झांसी में हुआ तय, पीएम मोदी का ये सबसे भरोसेमंद चेहरा बनेगा यूपी का सीएम फेस
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। चुनाव की तैयारी को लेकर झांसी में आज से बीजेपी कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक भी शुरू हो गई है। इस बैठक में आज बीजेपी के सीएम चेहरे पर भी मुहर लग गई है। सूत्रों के मुताबिक वरुण गांधी को यूपी का सीएम कैंडिडेट घोषित किया जाएगा।
बीजेपी के सीएम फेस का होगा ऐलान
सभी दलों की यूपी में बढ़ी चुनावी सक्रियता को देखते हुए भाजपा भी अपना सीएम फेस मैदान में उतारने जा रही है। सूत्रों की मानें तो यूपी में भाजपा वरुण गांधी पर दांव खेलने की तैयारी कर रही है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता के अनुसार हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी वरूण गांधी से करीब 45 मिनट की मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने यूपी चुनाव के साथ कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।
बीते दिनों यह खबरें भी थीं कि पीएम मोदी वरुण गांधी से नाराज चल रहे हैं। लेकिन इस बैठक के बाद ऐसा लग नहीं रहा। हाल ही में यूपी में एक सर्वे कराया गया जिसमें वरुण गांधी को 70 फीसदी लोगों ने अपनी पहली पसंद बताया।