बिहार NDA के 40 में से 39 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी , जानिए कौन देगा किसको मात

पटना : एनडीए ने शनिवार की सुबह अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी। जहां तकनीकी वजहों से खगड़िया लोकसभा सीट को छोड़ सभी 39 सीटों के प्रत्यािशयों के नाम की घोषणा भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव व बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने की हैं।

 

बिहार

लेकिन उम्मीदवारों के एलान के बाद लोजपा नेता पशुपति पारस ने कहा कि पार्टी ने मुझे टिकट दिया है तो मैं लोकसभा चुनाव हाजीपुर से ही चुनाव लड़ूंगा। देखा जाये तो एनडीए मजबूत है और हम सभी सीटों पर जीत हासिल करेंगे। वही खगड़िया सीट पर भी जल्द ही घोषणा होगी। उन्होंने कहा कि नवादा से पार्टी ने सूरजभान के भाई को टिकट दिया है।

भाजपा के अन्य सोलह उम्मीदवारों में पशि्चमी चंपारण से डॉ संजय जयसवाल, पूर्वी चंपारण ,से केंद्रीय मंत्री डॉ राधामोहन सिंह, मधुबनी से अशोक कुमार यादव, अररिया से प्रदीप सिंह, दरभंगा से गोपालजी ठाकुर, मुजफ्फरपुर से अजय निषाद, महाराजगंज से जनार्दन सिह सिग्रीवील, सारण से राजीव प्रताप रूडी, उजियारपुर से नित्यानंद राय,बेगूसराय से गिरिराज सिंह,सुपौल से दिलेश्वर कामत, शिवह से रमा देवी, पाटिलपुत्रा से रामकृपाल यादव, अारा से राजकुमार सिंह, बक्सर से अशिवनी कुमार चौबे, सासाराम से छेदी पासवान तथा औरंगाबाद से सुशील कुमार सिंह के नाम की घोषणा हुई।

जहां एनडीए में सिवान की सीट जदयू के खाते में है। जदयू ने अपने विधायक कविता सिंह को सिवान से प्रत्याशी बनाया है। उनका मुकाबला पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब से तय माना जा रहा है। जदयू के अन्य प्रत्याशियाों में गया से विजय कुमार मांझी, जहानाबाद से चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, काराकाट से महाबली सिंह,नालंदा से कौशलेंद्र कुमार, मुंगेर से राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, बांका से गिरधारी यादव, भागलपुर से अजय कुमार मंडल, गोपालगंज से अजय कुमार सुमन, मधेपुरा से दिनेशचंद्र यादव, पूर्णिया से संतोष कुमार कुशवाहा, कटिहार से दुलालचंद गोस्वामी, किशनगंज से महमूद अशरफ, झंझारपर से रामप्रीत मंडल, सीतामढ़ी से डॉ वरुण कुमार और वाल्मीिक नगर से बैद्यनाथ प्रसाद महतो के नाम शामिल हैं।

दरअसल लोजपा ने नवादा से सांसद वीणा देवी की जगह उनके देवर चंदन को प्रत्याशी बनाया है। लोजपा के अन्य उम्मीदवारों में हाजीपुर से पशुपति कुमार पारस, जुमई से चिराग पासवान, वैशाली से वीणा देवी और समस्तीपुर से रामचंद्र पासवान शामिल हैंं। खगड़िया से अभी लोजपा ने अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है। वैसे डॉ संजीव का नाम तय माना जा रहा है।

खबरों के मुताबिक उम्मीदवारों के एलान के बाद लोजपा नेता पशुपति पारस ने कहा कि पार्टी ने मुझे टिकट दिया है तो मैं लोकसभा चुनाव हाजीपुर से ही चुनाव लड़ूंगा। एनडीए मजबूत है और हम सभी सीटों पर जीत हासिल करेंगे। खगड़िया सीट पर भी जल्द ही घोषणा होगी। जहां उनका कहना है की नवादा से पार्टी ने सूरजभान के भाई को टिकट दिया है।

LIVE TV