बिहार में 2 ग्रांम प्रधानों की हत्या से भड़के लोगों ने किया हिंसक प्रदर्शन
पटना। बिहार के भोजपुर और बांका में दो बड़ी वारदातें सामने आई हैं जहां दो अलग-अलग मामलों में दो ग्राम प्रधानों की हत्या कर दी गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने हिंसक प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। क्षेत्र में मुखिया के नाम से प्रसिद्ध अरुण सिंह की सोमवार को मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
भोजपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुशील कुमार ने कहा, “अरुण सिंह अपने पैतृक गांव साहंगी में अपने घर के बाहर अन्य किसानों के साथ बैठे थे, जब उनकी हत्या हुई।”
एक अन्य मामले में अमरपुर-फतेहपुर पंचायत के प्रधान रविंदर दास की हत्या कर दी गई, और उनका शव मंगलवार को बरामद हुआ। खबर फैलते ही स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया।
मेरठ : लाइव टुडे के संवाददाता ने अमरनाथ यात्रियों से सरकार के इस फैसले पर की बात…
जिला पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि उन्होंने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।