पहली बार बिपाशा ने शादी की तस्वीरें की शेयर

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की मंगलवार को शादी हो गई। दोनों ने ही शादी के बाद सोशल मीडिया पर पिक्स शेयर कीं। बिपाशा ने एक्टर करण सिंह ग्रोवर से 30 अप्रैल को बंगाली रीति रिवाजों से मुंबई में शादी की थी। शादी करने के बाद रिसेप्सन पार्टी रखी गई। इस पार्टी में बॉलीवुड के दिग्गज स्टार्स भी मौजूद थे।

https://www.instagram.com/p/BE7vWGisqPx/

बिपाशा बसु ने पहली बार की अपनी शादी की तस्वीरें शेयर

बिपाशा ने शादी के बाद पहली तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा ‘Thank you all media people, fans, well wishers, film fraternity… For the love and beautiful wishes throughout my entire journey from Miss to Mrs. Keep the love coming always. Love you all’

आपको बता दें कि शादी में सबसे पहले पहुंचने वाले मेहमानों में बिपाशा के एक्स-ब्वॉयफ्रेंड डिनो मोरिया रहे। उसके बाद अमिताभ बच्चन भी अभिषेक और एश्वर्या के साथ शादी में पहुंचे। बिपाशा की शादी में मधुर भंडारकर, संजय दत्त और मान्यता, प्रिटी जिंटा, नील नितिन मुकेश, मलाइका अरोड़ा, रितेश और जेनेलिया भी हिस्सा बने।

रणवीर कपूर, आर माधवन, रोहित शेट्टी, चंकी पांडे, दिव्या खोसला और भूषण कुमार, सोफी चौधरी, नेहा धूपिया, दिया मिर्जा, शमिता शेट्टी, रमेश तोरानी सहित बॉलीवुड की तमाम  हस्तियां भी नजर आईं।

 

LIVE TV