बिग बॉस 12 से बाहर आते ही सृष्टि रोड़े ने किया ये काम, Video हो रहा Viral

मुंबई.रियलिटी सीरियल बिग बॉस 12  से इस हफ्ते टीवी एक्ट्रेस सृष्टि रोड़े (Srishty Rode) की विदाई हो चुकी है. लेकिन घर से बाहर आने के बाद भी सृष्टि बिग बॉस के एंटरटेनमेंट को मिस कर रही हैं.

Bigg Boss 12

हाल ही में दिए इंटरव्यू में सृष्टि ने बताया कि बिग बॉस के घर में वह सबसे ज्यादा हर सुबह बजने वाले गाने और उसपर कंटेस्टेंट्स के डांस को मिस करने वाली हैं. वैसे, सृष्टि अपने मुंबई स्थित घर पहुंच चुकी हैं, लेकिन बिग बॉस का क्रेज है कि उनके जहन से निकल ही नहीं रहा है. वह अपने घर पर भी उसी अंदाज में सुबह उठ रही हैं, जैसे कि वह BB हाउस में उठती थीं. इसका वीडियो सृष्टि ने इंस्टाग्राम पर जारी किया है.

https://www.instagram.com/p/BqpnYyflkJg/?utm_source=ig_embed

सोमवार को सृष्टि ने अपना एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वह पलंग तोड़ डांस कर रही हैं. जी हां, नींद खुलते ही सृष्टि ‘ड्रामा क्वीन’ बन जाती हैं और अपने बिस्तर पर रजाई के अंदर ही इस गाने पर थिरकने लगती हैं. सृष्टि के इस वीडियो को 10 घंटे से भीतर 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वायरल होते इस वीडियो में सृष्टि मस्ती भरे अंदाज में नजर आ रही हैं.

Video : देखिए कौन होंगे अगले मुख्य चुनाव आयुक्त, जो संभालेंगे कार्यभार

बाहर आने के बाद सृष्टि ने बताया कि टीवी एक्टर करणवीर बोहरा घर में उनके सबसे करीबी रहे और वह उन्हें ही विजेता बनना चाहती हैं.

बता दें, सृष्टि ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2010 में टीवी शो ‘ये इश्क हाय’ के जरिए की थी. वह ‘छोटी बहू’, ‘शोभा सोमनाथ की’, ‘हैलो प्रतिभा’, ‘चलती का नाम गाड़ी…’ जैसे टीवी शो में नजर आ चुकी हैं.

LIVE TV