‘बिग बॉस 10’ का धमाका, अब पता चलेगा पहले अंडा आया या मुर्गी

बिग बॉस 10मुंबई : टेलीविज़न रियलिटी शो बिग बॉस 10 का पहला प्रोमो जारी कर दिया गया है.

सुपरस्टार सलमान खान एक एस्ट्रोनॉट के लुक में नज़र आ रहे हैं.

इस लुक से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस सीजन बिग बॉस की स्पेस थीम पर बेस्ड होगा.

हर सीजन की तरह सलमान इस बार भी नए लुक में बहुत अच्छे लग रहे हैं.

यह भी पढ़ें; कुछ करने के लायक नहीं हैं परिणीति चोपड़ा, साक्षी मलिक ने किया रिप्लेस

बिग बॉस 10 का प्रोमो

सलमान इस प्रोमो के जरिए बता रहे हैं कि बिग बॉस के सीजन में एक बार फिर इतिहास रचा जाएगा.

जब चाँद पर पहला आदमी और अंडे से मुर्गी निकली थी तब वह समय इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ था.

अब जब पहली बार आम इंसान बिग बॉस में आएगा तो भी हिस्ट्री क्रिएट होगी.

यह भी पढ़ें; सोनाक्षी ने की न और आथिया के हो गए अर्जुन कपूर

इस बार बिग बॉस के गेस्ट कोई सेलेब्रिटी नहीं बल्कि आम इंसान होंगे.

कलर्स टीवी के सीईओ राज नायक ने प्रोमो को ट्विटर पर शेयर किया है.

 

इस वीडियो ने रिलीज़ होते ही बवाल मचा दिया है. यह वीडियो ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है.

इस सीजन को ‘बिग बॉस 10-विथ कॉमन वुमन एंड मैन’ टैगलाइन के साथ टेलीकास्ट किया जाएगा.

सलमान खान के फैन क्लब की ओर से सलमान की एस्ट्रोनॉट लुक में कई तस्वीरें शेयर की गई हैं.

LIVE TV