
मुंबई.छोटे पर्दे का मशहूर बिग बॉस 11 की विजेता शिल्पा शिंदे सीजन-12 को एग्रेसिवली फॉलो कर रही हैं. घरवालों की हर गतिविधि पर उनकी नजर रहती है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर बिग बॉस से जुड़ी प्रतिक्रिया अपने फैंस के साथ अक्सर साझा करती हैं. अब सवाल ये है कि वे सीजन 12 के किस बिग बॉस कंटेस्टेंट को सपोर्ट कर रही हैं?
https://twitter.com/ShindeShilpaS/status/1077580158133886977
शिल्पा शिंदे के ट्विटर हैंडल पर नजर डालें तो मालूम पड़ेगा कि वे श्रीसंत को विनर देखना चाहती हैं. शिल्पा को श्रीसंत का गेम खेलने का तरीका काफी पंसद है.
दो बार वे बिग बॉस 12 में मेहमान बनकर जा चुकी हैं. दोनों ही बार श्रीसंत के प्रति शिल्पा शिंदे का झुकाव देखने को मिला था. एक्ट्रेस ने श्रीसंत को विनिंग टिप्स भी दिए थे.
https://twitter.com/ShindeShilpaS/status/1078168728343330822
क्रिसमस के मौके पर शिल्पा शिंदे ने एक वीडियो शेयर किया. इसे साझा करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- आपको और आपके परिवार को क्रिसमस की बधाई. एंजॉय करें, खुश रहें और हां श्रीसंत को वोट करें. श्रीसंत को तमाम सेलेब्रिटी का सपोर्ट मिल रहा है. इनमें काम्या पंजाबी, शिल्पा शिंदे, हिना खान, गौतम गुलाटी, प्रियांक शर्मा, अर्शी खान आदि शामिल हैं.
This @BollySpy is so jealous of #Sreesanth
@TeamSreesanth @Amitabh_13@bluntJaat @Bhuvneshwarisr1 @REKHAVT @AgarwallNikitta @iam_prash04 @i_Sunny92@Dsk_Talks sala tab tak poll krwayega jab tak Sree haar nhi jaataGo to This poll
And comment for him https://t.co/FdHsaqOTmA— 😈💜 (@cambiando71) December 28, 2018
अब बिग बॉस हाउस में सिर्फ 5 कंटेस्टेंट बचे हैं. गुरुवार को मिड वीक एविक्शन में सुरभि राणा घर से बाहर गईं. अब ट्रॉफी की जंग श्रीसंत, दीपिका कक्कड़, इब्राहिम, दीपक ठाकुर और रोमिल चौधरी के बीच होगी. 30 नवंबर को फिनाले होगा. सोशल मीडिया पर सभी कंटेस्टेंट्स की फैन आर्मी आक्रामक हो गई है.
इस छोटे से पत्थर को हिलाने में हार गए बड़े बड़े बाहुबली, लेकिन शिव का नाम लेने से होता है ऐसा…