बाल बाल बचे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, हेलिकॉप्टर की करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग
बीजेपी अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. नासिक में अमित शाह के हेलिकॉप्टर को आपातकालीन लैंडिंग हुई. खराब मौसम की वजह से पायलट ने हेलिकॉप्टर को उतारने का फैसला किया. शनिवार दोपहर 2.25 बजे ओझर हवाई अड्डे पर हेलिकॉप्टर उतरने का फैसला किया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 40 मिनट वहां रुकने के बाद, हेलिकॉप्टर अहमदनगर के लिए दोबारा लगभग 3.08 बजे रवाना हुआ. अमित शाह ने इससे पहले उत्तर महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले के नवापुर में एक रैली को संबोधित किया था. बता दें कि महाराष्ट्र में शनिवार सुबह से कई हिस्सों में बारिश हो रही है.
जानिए क्यों रद्द हुई नरेंद्र मोदी की तुर्की यात्रा, इसके पीछे है ये बड़ा कारण
बता दें कि महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि शिवसेना और बीजेपी साथ में चुनावी मैदान में हैं. बीजेपी जहां 163 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं शिवसेना 124 सीटों पर मैदान में है. 21 अक्टूबर को महाराष्ट्र विधानसभा के लिए वोट डाले जाएंगे, वहीं 24 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी.