

बुलंदशहर में लगातार हो रही बारिश जहां किसानों के लिए नुकसानदायक साबित हुई वही बारिश के कारण अंडरपास में हुआ जलभराव भी स्थानीय लोगों के लिए भी परेशानी का सबब बना हुआ है। रेलवे विभाग की लापरवाही और बारिश के कारण अंडरपास में करीब 3 फीट तक हुए जलभराव से आवाजाही पूरी तरह ठप है और स्थानीय लोग अपनी जान जोखिम में डालकर वाहन और बच्चों को लेकर रेल की पटरी पार करने को मजबूर हैं।

तस्वीरें जनपद के खुर्जा के ईदगाह रोड पर रेलवे लाइन के नीचे बने अंडरपास की हैं जहां करीब 3 फीट तक अंडरपास में जलभराव होने से आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है। और स्थानीय लोग अपनी जान दाव पर लगाकर पटरी पार कर दूसरी ओर जाने को मजबूर हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार इस्लामाबाद, किररा, माचीपुर,और हसनगढ़ समेत करीब आधा दर्जन गांव को खुर्जा नगर से जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर अंडरपास बना हुआ है और अक्सर बारिश के कारण यहां जलभराव हो जाता है।