पैसा तो खर्च हुआ, लेकिन हालत जस का तस

रिपोर्ट – सतीश कुमार कश्यप

बाराबंकी ।  बाराबंकी जिले में एक ऐसा गांव हैं जहां लोगो ने गांव के अधिकतर सरकारी तालाब पाटकर मकान बना लिए है सरकारी तालाब पर अवैध कब्जे करवाने में ग्राम प्रधान का बड़ा योगदान हैं जिन तालाबो पर लोगो ने पाटकर मकान खड़े किए है उनमें राजस्व कर्मियों ने 15 सी की कार्रवाई करके ठंढे बस्ते में डाल रखा हैं और तो और यहां सिर्फ विकास के नाम पर सरकारी पैसों का बंदरबांट ही होता है।

बाराबंकी

बाराबंकी जिले की ये हैं विधानसभा दरियाबाद का जेठौती राजपूतान गाँव जहां सरकारी विद्यालय और गाँव की दुर्दशा बेहद खराब है , अक्सर यहा जब बरसात होती हैं तो सड़को पर पानी भर जाता हैं , और जो गाँव के सरकारी तालाबों हैं उन्हें पाटकर ग्राम प्रधान अमित सिंह ने लोगों को आवास बनाने के लिए दे दिया है।

भाग्योदय : बुद्ध कर रहा है सिंह राशि में प्रवेश, जानें कौन से मंत्रो का करें जाप ?

वहीं गांव की महिलाओं और लड़कियों को आज भी खुले में शौच जाना मजबूरी हो गयी हैं वैसे गांव में सरकारी धनराशि का जमकर बंदरबांट करके ग्राम प्रधान और ब्लॉक के अधिकारियों ने लूट घसूट कर भ्र्ष्टाचार का बोलबाला कर रखा हैं जिसकी शिकायत सिर्फ जांच तक ही शिमट कर रह जाती हैं गांव के पीड़ितों की जुबानी सुनकर आप सच्चाई इनकी सुन लीजिए

 

 

LIVE TV