बारात की बस 11000 वोल्ट की चपेट मे आयी, दो की मौत दो घायल

लखीमपुर खीरी:कोतवाली चंदन चौकी क्षेत्र से एक मुस्लिम परिवार के विवाह समारोह हेतु खैरहनी जा रही वारातियो से भरी बस 11000 वोल्ट की विद्युत लाइन से टकरायी जिससे बस पर करेन्ट उतर आने के चलते बस मे चढ रहे चार लोग बस के करेन्ट व जमीन के अर्थ की चपेट मे आ जाने से चार वाराती झुलस गये जिनमे दो की हास्पिटल पहुँचाते पहुंचाते मौत हो गयी अन्य घायलो को इलाज हेतु पलिया हास्पिटल मे एडमिट कराया गया है!

LIVE TV