लखनऊ: अब बायोमीट्रिक सिस्टम से बंटेगा राशन
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बायोमीट्रिक सिस्टम से कार्ड धारकों को खाद्यान्न वितरित किए जाएंगे। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन वितरण में होने वाली धांधली को रोकने के लिए ये कदम उठाया जा रहा है।
बायोमीट्रिक सिस्टम से रुकेगी धांधली
आपूर्ति विभाग ने इसके लिए मशीनों व दुकानों का चयन कर लिया है। सरकार द्वारा सब्सिडी पर दिया जाने वाला खाद्यान्न वास्तविक हकदार को ही मिले, इसके लिए एनएफएसए एक्ट में इस सिस्टम का प्रावधान भी है।
उल्लेखनीय है कि आगरा व फिरोजाबाद में इसे लागू किया जा चुका है। अब उसी तर्ज पर शहर में यह सिस्टम आपूर्ति विभाग लागू करेगी। राजधानी में इस सिस्टम को अब लागू होने जा रहा है।
अपर जिलाधिकारी आपूर्ति अनिल सिंह ने बताया कि बायोमीट्रिक सिस्टम से राशन वितरण को लेकर किसी तरह की हेराफेरी नहीं हो पाएगी, सभी एआरओ की एक-एक दुकानों को चुना गया है। चुनी गई दुकानों में 5 अप्रैल तक मशीन लग जाएगी।