बागेश्वर से प्राधिकरण के विरोध में स्थानीय लोगों ने आवाज की बुलंद, यह है पूरा मामला

REPORT – HARISH SINGH NAGARKOTI
बागेश्वर – प्रदेश सरकार द्वारा प्राधिकरण को लागू होने के बाद पहाडी जिलो मे बागेश्वर से प्राधिकरण के विरोध मे आवाजे बुलंद होनी शुरू हो गयी है।

साथ ही स्थानीय आत्महत्याओ को भी प्राधिकरण से जोडा जा रहा है। यहॉ बता दे कि कुछ दिन पूर्व कठायतबाडा मे एक वयक्ति द्वारा प्राधिकरण के तहत मकान का नक्शा पास न होने के कारण आत्म हत्या कर दी गयी थी ।

पुरे देश में बड़े ही धूम – धाम से मनाई जा रही हैं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी , राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं…
प्राधिकरण को विकास के नाम पर पहाड पर जबरन थोपा गया है।उतर प्रदेश की मानसिकता वाला यह पहाड विरोधी प्राधिकरण है। इस प्राधिकरण के आधार पर पहाड मे रहने वाली आम जनता के लिये मकान बनाना एक सपना साबित हो गया है। जिस प्रकार की शर्ते इस प्राधिकरण मे रख दी है। इससे यह काले कानून के रूप मे आम जनता का गला घोटने का काम कर रहा है।

LIVE TV