
बांदा। शहर के पास इलाके में एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया गया। बांदा में देह व्यापार का यह गोरखधंधा सिविल लाइंस स्थित कमिश्नर ऑफिस से बस 100 मीटर की दूरी पर फल-फूल रहा था। लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं थी। इस बात का खुलासा एक एनजीओ ने किया।
बांदा में देह व्यापार
मामला बांदा के सिविल लाइंस इलाके का है। यहां एक मकान में सेक्स रैकेट संचालित होने के संबंध में एनजीओ फ्रीडम फर्म के सदस्यों ने एसपी से मिलकर जानकारी दी थी। साथ ही चल रहे इस रैकेट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
जानकारी मिलने पर एसपी ने सोमवार देर शाम एनजीओ के सदस्यों के साथ पुलिस टीम को छापा मारने के निर्देश दिए।
ख़बरों के मुताबिक़ एनजीओ के दबाव बनाने पर पुलिस ने बताई हुई जगह पर छापेमारी की। इस दौरान आधा दर्जन से अधिक युवतियां आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गईं। पुलिस ने मौके पर मौजूद सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार युवतियों के कब्ज़े से पुलिस ने नकदी सहित देह व्यापार से संबंधित आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की हैं।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार(निवारण)अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
इस रैकेट में कई प्रभावशाली लोगों के शामिल होने की बात सामने आ रही है, जिसपर पुलिस जांच करने की बात कह रही है।