बहराइच में दो बाइकों की जोरदार टक्कर, तीन की मौत समेत 5 घायल
उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर है। बहराइच में दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि पांच लोग घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना बहराइच जिले के ओवर ब्रिज थाना दरगाह शरीफ के पास हुई। देर रात दो बाइकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में 3 बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई।
जबकि 5 बाइक सवार घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया, दो की हालत नाजुक बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि दोनों बाइकों पर चार-चार युवक सवार थे। ये दरगाह मेले से लौट रहे थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।