बहराइच के थाना फखरपुर के दहवरा ताल में नहाते समय दो लड़को की डूब कर मौत

  • परिवार जानो का रो रो कर हो रहा बुराहाल
  • गांव में पसरा सन्नाटा

बहराइच|दहवारा ताल में दो लड़के भैस चराने गए थे नाव पर सवार हो कर नहाने के लिए बिच धार में चले गये और अचानक नाव पलट गई जिससे दोनों लड़के डूब गये मौके पर थाना फखरपुर एसओ अनिल यादव सीओ अजय भदौरिया कांस्टेबल अमित कुमार शिव कुमार शुरेश कुमार के साथ पहुचे थाना एसओ ने अपने सिपाहियो और गोता खोरो की मदद से दोनों बच्चों को ढूँडने का काम चल रहा है अभी तक पता नही चल पाया है लवकुश पुत्र ललन विनोद गौतम पुत्र कमलेश निवासी भिलोरा काजी के निवासी है