बरेली में तीन बहनों की रेप के बाद हत्या, चेहरे पर डाला तेजाब
बरेली। बरेली में तीन नाबालिग चचेरी बहनों से बलात्कार के बाद चेहरे पर तेजाब डाल कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है| इनके शव लखनऊ-दिल्ली राजमार्ग संख्या 24 पर हावड़ा नदी के पास अलग-अलग जगहों से बरामद हुए हैं। वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है| फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है|
यह भी पढ़ें : अच्छे दिन के सपने को नरेंद्र मोदी ने बुरे दिन में बदल दिया
सूचना के अनुसार, सैंजना गांव निवासी बेनी राम की बेटी पिंकी, भाई महेंद्रपाल की बेटी प्रीति और चचेरे भाई ओमकार की बेटी शारदा, शुक्रवार की दोपहर 12 बजे शौच के लिए जंगल की तरफ गईं थीं। शाम हो जाने पर भी जब ये तीनों वापस नहीं आईं तो घरवालों ने पहले तो इनकी तलाश की फिर कोई पता न चलने पर मीरगंज थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी।
यह भी पढ़ें : दलितों पर हमले रोकने के लिए प्रधानमंत्री से मांग, रैली निकालकर होगा विरोध
पुलिस ने जब इनकी खोजबीन शुरु की तो तीनों लड़कियों के शव मिले। परिजनों का आरोप है की रेप के बाद किशोरियों की पहचान छुपाने के लिए इनके चेहरे पर तेजाब डाल दिया गया और इनकी हत्या कर दी गयी| फिलहाल, पुलिस गांव से गायब एक संदिग्ध युवक से हत्या को जोड़कर जांच कर रही है।