बरेली : बच्चों को बचाने के चक्कर में दारोगा घायल
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में बच्चों को बचाने के प्रयास में एक दारोगा घायल हो गए। थाना शीशगढ़ के गांव बंजरिया में चौकी इंचार्ज दोपहर दो बजे बाइक से चौकी जा रहे थे तभी ये हादसा हुआ।
बरेली में घायल हुए दारोगा
थाने जा रहे चौकी इंचार्ज के रास्ते में अचानक से दो बच्चे आ गए। बच्चों को बचाने के चक्कर में थाना इंचार्ज की बाइक अनियंत्रित हो गई। वह बाइक के साथ सड़क से नीचे जा गिरे। हादसे की जगह पर मौजूद एक सिपाही ने उन्हें एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया। हादसे में घायल हुए दारोगा के हाथ में फ्रैक्चर हो गया है, जिससे डॉक्टरों ने उन्हें कुछ दिन आराम की सलाह दी है।