बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में सोमवार सुबह आई जबरदस्त आंधी और बारिश से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के लिए बनाया गया मंच उखड़ गया। वहीं कई जगहों पर पेड़ गिरने की भी सूचना है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के दौरे पर आंधी-बारिश ने पानी फेर दिया। इस आफत की आंधी में 20 से ज्यादा लोगों के घायल होने की भी सूचना है।
बरेली की घटना
सीएम के लिए रामगंगा पर बनाया गया स्टेज भी आंधी में उड़ गया। शहर में सीएम के स्वागत में लगाए गए फ्लैक्स भी तहस-नहस हो गए। सुबह तेज़ बारिश भी शुरू हो गई। वहीं तेज हवाओं के चलने से मंच के सामने पड़ी कुर्सियां गिर गयी।