बराक ओबामा ने अमेरिका के 9/11 हमले की 15वीं बरसी पर दी श्रद्धांजलि, हादसे को याद कर फिर मायूस हुआ देश

बराक ओबामान्यूयॉर्क। बराक ओबामा सहित अमेरिका के लोगों ने रविवार को 9/11 हमले का शिकार हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। पूरा देश पूरानी यादों को याद कर उदास हो गया। रविवार को सितंबर, 2001 को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए हमले में मारे गए लोगों की 15वीं बरसी पर श्रद्धांजलि अर्पित की। मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई, चर्च की घंटियां बजीं, न्यूयॉर्क में ट्विन टावर जहां जमींदोज हो गए थे वहां रोशनी की गयी।

श्रद्धांजलि देने वालों में राष्ट्रपति बराक ओबामा भी थे। उनके अलावा रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और उनकी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन भी मौजूद थीं। ओबामा ने कहा कि हम नहीं भूल सकते कि कैसे करीब 3,000 खूबसूरत जिंदगियां हमसे छीन ली गईं।

इस हमले के पीड़ित और उनके परिवार का प्यार तथा निष्ठा देश के लिए देश के लिए प्रेरणा है। उन्होंने कहा, अलकायदा और इस्लामिक स्टेट (आइएस) जैसे संगठनों को पता है कि वे अमेरिका जैसे मजबूत और महान देश को कभी नहीं हरा सकते।

यह भी पढ़ें: अमेरिकी नागरिकों पर आतंकी हमलों को लेकर ट्रेवल अलर्ट जारी

क्लिंटन ने कहा, “11 सितंबर, 2001 की भयावहता को हम कभी नहीं भूल सकते।” हालांकि हिलेरी श्रद्धांजलि समारोह समाप्त होने से पहले ही चली गईं। उनके कैंपेन प्रवक्ता ने कहा कि वह स्वस्थ नहीं महसूस कर रही थीं।

शहर भर के सभी उपासना घरों में सुबह 8.46 बजे (स्थानीय समयानुसार) एक साथ घंटियां बजीं। यह वह समय था, जब अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट 11 नार्थ टावर से टकराई थी। इसके बाद 9.03 बजे घंटियां बजीं। 11 सितंबर, 2001 को इतने बजे ही यूनाइटेड एयरलाइंस की फ्लाइट 175 साउथ टावर से भिड़ी थी।

मोदी ने भी दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 सितंबर , 2001 को अमेरिका में हुए आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी। मोदी ने ट्वीट कर कहा, 11 सितंबर। कुछ तस्वीरें फिर उभरकर सामने आती हैं। आज हम 9/11 हमले में जान गवां चुके लोगों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

LIVE TV