अमेरिकी नागरिकों पर आतंकी हमलों को लेकर ट्रेवल अलर्ट जारी

नागरिकोंनई दिल्ली। अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए ट्रेवल अलर्ट जारी करते हुए भारत सहित अन्य देशों की यात्रा के दौरान उन्‍हें सतर्कता बरतने की सलाह दी है।अाइएस , हक्कानी नेटवर्क, लश्कर और तालिबान जैसे खूंखार आतंकी संगठनों द्धारा अमेरिकी नागरिकों पर हमले की आशंका जताते हुए उसने इस बारे में वैश्विक ट्रेवल अलर्ट जारी किया है।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के मुताबिक , ‘ताजा सूचनाओं से पता चला है कि विभिन्न क्षेत्रों में आतंकियों की ओर से अमेरिकी नागरिकों पर हमला करने की योजना बनाई गई है। इसलिए अमेरिकी नागरिक विदेश दौरे के समय सुरक्षा को लेकर बेहद सतर्क रहें।’

ताजा अलर्ट में विदेश मंत्रालय ने आगाह करते हुए कहा कि आइएस ने अपने आतंकियों को निर्देश दिया है कि जहां कहीं भी अमेरिकी नागरिक मिलें, उन पर हमले करो। उन्हें मारो।’ अपनी बात के समर्थन में उसने बेल्जियम, फ्रांस, जर्मनी, तुर्की, मिश्र, सऊदी अरब, सोमालिया, सीरिया, इराक, इंडोनेशिया, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में हुए आतंकी हमलों का हवाला दिया है।

भारत में भी सावधान रहने कि सलाह 

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने भारत की यात्रा के दौरान भी अपने नागरिकों से सतर्क रहने के लिए कहा है। उसका कहना है, ‘भारत में भी आतंकी एवं उग्रवादी गतिविधियां लगातार जारी हैं। इससे अमेरिकी नागरिकों को नुकसान पहुंच सकता है। भारत में सक्रिय आतंकी संगठन उन्हें निशाना बना सकते है।

LIVE TV