बदमाशों और पुलिस की मुठभेड़ में 2 बदमाश घायल, 20 हजार का था ईनाम

REPORT:-Faheem Khan/RAMPUR

यूपी के रामपुर में आज सुबह पुलिस और बदमाशो में मुठभेड़ एसओजी और पुलिस ने बदमाशो के पैर में गोली मारकर किया एनकाउंटर 1 बदमाश पुलिस हिरासत में। घायल बदमाशो को अस्पताल उपचार के लिए भेजा।

मुठभेड़

8 दिन पहले कोतवाली शाहबाद क्षेत्र के मितरपुर गांव के जंगल मे नाबालिक से दुष्कर्म में नाकाम बदमाशो ने नाबालिक लड़की की हत्या कर दी थीं जिसमे पुलिस ने आज मुठभेड़ में बदमाशों के साथ फायरिंग की बाद में उनका एन्काउंटर कर उन्हें घायल कर दिया, 1 बदमाश को हिरासत में ले लिया है।

सीतापुर में चलती कार में लगी आग, दो लोगों ने कूदकर बचाई जान

वहीं एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि 2 बदमाशों को मुठभेड़ के बाद उनका एन्काउंटर किया गया हैं जबकि 1 बदमाश को हिरासत में ले लिया गया है. जिसमे एसओजी और शाहबाद पुलिस शामिल थी. इन्होंने नाबालिक से दुष्कर्म में नाकाम होने के बाद उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस को मेरी ओर से 20 हज़ार का इनाम दिया जाएगा।

LIVE TV