13 साल की नाबालिग से पांच युवकों ने किया गैंगरेप

rape-sex-crime_landscape_145822256213 साल की मासूम के साथ पांच युवकों ने दरिंदगी कर डाली। चार दिन तक बंधक बनाकर उसके साथ बारी बारी दुराचार किया। गैंगरेप का ये सनसनीखेज मामला हिमाचल के नालागढ़ में सामने आया है। पुलिस के अनुसार यहां एक नाबालिग को युवती को चार दिन तक बंदी बना कर उसके साथ गैंगरेप किया गया।

पीड़ित बच्ची एक सरकारी स्कूल की सातवीं कक्षा की छात्रा है। फिलहाल पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार लिया है, जबकि दो फरार हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बच्ची की मां नालागढ़ में एक किराए के मकान में रहती है।

24 मार्च को अपने पति के साथ अपने बेटे व बेटी को छोड़ने के लिए सहारनपुर (यूपी) गई। उसने अपने 13 वर्षीय बेटी और एक 9 वर्षीय बेटे को अपनी भाभी के पास छोड़ दिया। वह 26 को ही सहारनपुर से वापस चल पड़ी। रात को अंबाला से उन्हें नालागढ़ के लिए बस नहीं मिली, जिसके चलते वह दूसरे दिन 27 मार्च को नालागढ़ पहुंचे।

बाइक पर ले गए जंगल, फिर किया रेप

इन सभी युवकों ने बारी बारी चार दिन तक उसके साथ दुराचार किया।

नालागढ़ आने पर उन्हें क्वार्टर में लड़की नहीं मिली। उन्होंने अपने स्तर पर इसकी तलाश शुरू की। इस बीच वह 28 मार्च को नालागढ़ थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने आए तो उन्हें किसी व्यक्ति ने फोन पर बताया कि उनकी बेटी घर आ गई है।

सूचना मिलते ही वह घर पहुंचे। उसकी बेटी घबराई हुई थी। जब उससे पूछा तो बेटी ने बताया कि 24 को वह अपने क्वार्टर आ रही तो गोपाल नाम के लड़के ने उसका हाथ पकड़ा और उसे कहने लगा कि वह उसे बहुत अच्छी लगती है। यह कह कर वह चला गया।

20 मिनट के बाद दोबारा बाइक पर सवार हो कर गोपाल गोलू व लक्की के साथ आया। गोपाल वहीं पर उतर गया और गोलू व लक्की उसे बाइक पर बैठा कर जंगल की ओर ले गए। जंगल में दीपक व राजू भी थे। इन सभी युवकों ने बारी बारी चार दिन तक उसके साथ दुराचार किया।

जंगल में रखी नाबालिग, बाइक पर लाते थे खाना

पुलिस को दिए बयान में नाबालिग का कहना है कि जंगल में ही बाइक पर खाने पीने का सामान लेकर आते थे।

पुलिस को दिए बयान में नाबालिग का कहना है कि जंगल में ही बाइक पर खाने पीने का सामान लेकर आते थे। उसे कई दिन तक वहां जबरदस्ती रखा गया। डीएसपी खजाना राम ने बताया कि नाबालिग बच्ची के बयान पर पुलिस ने धारा 376 (2) (1), 376 (डी), 343 व 6 पीओसीएसओ के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने गोपाल, लक्की व गोलू को दबोच लिया है। जबकि दीपक व राजू अभी फरार है। जल्द ही फरार आरोपियों को दबोच लिया जाएगा।

 
 
LIVE TV