फ्लाइट में जन्म लेने वाले बच्चे का इस वजह से नहीं बन पा रहा बर्थ सर्टिफिकेट

पिछले दिनों 17 मार्च को बैंगलुरू से जयपुर आ रहे इंडिगो की फ्लाइट में जन्म लेने वाले बच्चे को पुरे 22 दिन हो चुके हैं लेकिन उसके माँ बाप अब भी उसका जन्म प्रमाण पत्र नहीं बनवा पाए हैं। इसका मुख्य कारण है उसका फ्लाइट में जन्म लेना , जिससे उसका जन्म स्थान नहीं तय हो पा रहा है। इस बारे में हवाई अड्डा प्रशासन भी कोई मदद नहीं कर रहा है।

दरअसल, अजमेर जिले के जालिया रूपवास गांव निवासी भैरूसिंह अपनी पत्नी ललिता बैंगलुरू में रहता है। वह वहां ऑटो रिक्शा चलाता है। भैरूसिंह को 16 मार्च को सूचना मिली कि उसके पिता की गांव में तबीयत काफी खराब है। इस पर उसने जयपुर तक पहुंचने के लिए इंडिगो एयरलाइंस का तत्काल टिकट बुक करवाया। इसी दौरान महिला के पेट में आठ माह का गर्भ था। लेकिन पिता की तबीयत खराब होने के कारण वे फ्लाइट में बैठ गए। फ्लाइट में बैठने से पहले जांच कराई तो चिकित्सकों ने कहा अभी प्रसव होने में समय है, यात्रा की जा सकती है। इस पर वे फ्लाइट में जयपुर आने के लिए बैठ गए। लेकिन फ्लाइट में ही ललिता को प्रसव पीड़ा होने लगी। उसके साथ यात्रा कर रही एक महिला चिकित्सक ने क्रू मेंबर्स की मदद से प्रसव करवाया।

जयपुर पहुंचने पर ललिता व उसके बच्चे को अस्पताल में दिखाया गया, जहां उन्हे पूरी तरह स्वस्थ बताया तो वे गांव चले गए। आठवीं कक्षा पास भैरूसिंह की पीड़ा अब यह है कि वह अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनवाना चाहता है। लेकिन गांव के सरपंच से लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि जब बच्चे का जन्म यहां हुआ ही नहीं तो हम प्रमाण पत्र कैसे बना दें। इसका प्रमाण पत्र जयपुर में बनेगा। जयपुर हवाई अड्डे पर वह पिछले कई दिनों से चक्कर लगा रहा है। वह कभी हवाई अड्डा प्रशासन के पास जाता है तो कभी इंडिगो एयरलाइंस के कर्मचारियों के पास जाता है। लेकिन सभी उसे टाल रहे हैं। इस बारे में हवाई अड्डा प्राधिकरण के निदेशक ने अधिकारिक रूप से कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।

LIVE TV