#Friendship Day Special: इन बॉलीवुड गानों ने बनाया दोस्ती को और भी खास
मुंबई। बॉलीवुड फिल्में आम जिंदगी को पर्दे पर बड़ी खूबसूरती से दर्शाती हैं। फिल्मों में हर छोटे से छोटे रिश्ते को बहुत ही प्यार से दिखाया जाता है। सामाजिक मुद्दों से जागरुक करने और हंसाने के अलावा बॉलीवुड फिल्मों ने पर्दे पर दोस्ती को भी बखूबी दिखाया है। यूं तो दोस्ती के लिए एक दिन जरूरी नहीं है। जब भी दोस्त साथ हों वही फ्रेंडशिप डे है। हालांकि औपचारिक तौर पर अगस्त महीने के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे के तौप पर मनाया जाता है।
खट्टी-मीठी नोंक-झोंक के साथ दोस्ती के एहसास को बॉलीवुड फिल्मों ने अपने गानों से और भी खास बनाया है। फ्रेंडशिप डे के मौके पर सुने बॉलीवुड के कुछ ऐसे गाने जिनके जरिए आम जिंदगी में हर दोस्त अपने जज्बात बयां करते हैं।
ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे –
तेरे जैसा यार कहां-
सलामत रहे दोस्ताना हमारा-
यह भी पढ़ें: रईस का रिकॉर्ड भी नहीं तोड़ पाई ‘हैरी मेट सेजल’
यारी है ईमान मेरा-
यह भी पढ़ें: अर्जुन की फिल्म ‘डैडी’ का पहला गाना लॉन्च, याद आया 70 का दशक
यारों दोस्ती बड़ी ही हसीन है-
तुम्ही हो बन्धु सखा तुम्ही हो-
दिए जलते हैं-
https://youtu.be/7bh4FebE14A?t=24
है जुनून-
दारू देसी-
मुझसे दोस्ती करोगी-