अर्जुन की फिल्म ‘डैडी’ का पहला गाना लॉन्च, याद आया 70 का दशक
मुंबई। अर्जुन रामपाल की फिल्म डैडी का पहला गाना लॉन्च हुआ है। फिल्म डैडी का पहला गाना एक डिस्को सॉन्ग है। गाने के बोल ज़िदगी मेरी डांस डांस है। गाने से 70 के दशक के डिस्को सॉन्ग की यादें ताजा हुई हैं।
ज़िदगी मेरी डांस डांस गाने में अर्जुन की ड़ेसिंग स्टाइल और मेकअप सबकुछ 70 के दशक के मुताबिक दिखा है। गाने को अलीशा चिनई और विजय बेनेडिक्ट ने अपनी आवाज दी है। इस गाने की धुन रिक्रिएट की गई है। इसके बोल अंजान ने दिए हैं।
यह भी पढ़ें: आलिया की फिल्म राज़ी की शुरू हुई शूटिंग
गाने को अर्जुन ने सोशल मीडिया पर लॉन्च किया है। गाने के अलावा फिल्म के पोस्टर, टीजर और ट्रेलर लॉन्च हो चुके हैं। फिल्म का टेलर बीते महीने लॉन्च हुआ है। डैडी का ट्रेलर काफी अच्छा है।
ट्रेलर की शुरुआत 70 के दशक से होती है। इसमें अर्जुन माफिया डॉन अरुण गावली के किरदार में हैं। अर्जुन ने अरुण का किरदार बखूबी निभाया है। उन्हें देखकर ये अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता कि वह अरुण गावली नहीं बल्कि अर्जुन रामपाल है। इसमें अरुण गावली के जीवन की झलकियां दिखाई गई हैं।
यह भी पढ़ें: ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ का नया गाना लॉन्च
ट्रेलर में अरुण गावली, अंडावर्ड और दागड़ी चॉल पर फोकस किया गया है। अर्जुन रामपाल की अपकमिंग फिल्म ‘डैडी’ का ट्रेलर गूगल के हेडक्वार्टर में लॉन्च हुआ था। फिल्म का ट्रेलर सैन फ्रैंसिसको में स्थित गूगल के हेडक्वार्टर में दिखाया गया था।
अर्जुन की फिल्म डैडी पर्दे पर 8 सितंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म में अर्जुन के अपोजिट ऐश्वर्या राजेश जनर आएंगी।
Here it is. Stir up nostalgia with the #ZindagiMeriDanceDance from #Daddy@DaddyRealStory @aishu_dil @TSeries https://t.co/mmt6e59zCH
— arjun rampal (@rampalarjun) August 4, 2017